नशामुक्ति व विधिक साक्षरता शिविर में बोले एसडीएम संजीव कुमार "नशा धीमा जहर है, इससे दूर रहें।"

देवबंद: एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि नशा एक धीमा जहर है। इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब रहा है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है।
शनिवार को गांव लबकरी में आयोजित नशा मुक्ति एवं विधिक साक्षरता शिविर में एसडीएम ने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि आज नशे का शिकंजा युवाओं पर तेजी से जकड़ रहा है। नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर समाज में अपराध की मुख्य वजह बन रही है। हमें नशा रूपी जहर को समाप्त कर एक आदर्श नागरिक बनने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान एसडीएम ने विधिक साक्षरता शिविर के महत्व और आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला और बच्चों व महिलाओं के कानूनी अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। तहसीलदार तपन मिश्र ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को हमेशा नैतिक मूल्यों का पालन कर अपने भविष्य का निर्माण करने को प्रोत्साहित करें। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश