"पठान" फिल्म का लगातार बढ़ रहा विरोध, उलेमा बोर्ड ने शाहरुख को दोबारा कलमा पढ़ने की दे डाली नसीहत।

(शिब्ली रामपुरी)
शाहरुख खान की अगले माह जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्म पठान को लेकर विरोध लगातार बढ़ रहा है.
हिंदू संगठनों द्वारा जहां जगह-जगह प्रदर्शन कर शाहरुख खान के पुतले फूंके जा रहे हैं वहीं अब इस मामले में एक मुस्लिम संगठन भी आगे आया है और उसने भी गहरी नाराजगी जताई है।
हरिद्वार में हिंदू संगठनों की ओर से गहरा रोष व्यक्त किया गया और साधु-संतों ने इस फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग की तो वहीं जगह-जगह हिंदू संगठनों ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के एक गीत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए भगवा कलर के कपड़े और अश्लीलता भरे गाने पर गहरा रोष जताया।
वहीं मध्य प्रदेश से उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष अनस अली ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि इस फिल्म पर पाबंदी लगनी चाहिए क्योंकि शाहरुख खान ने इस फिल्म में न सिर्फ अश्लीलता परोसी है बल्कि पठानों की छवि भी गलत तरीके से पेश करने का काम किया है।
उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष अनस अली ने यहां तक कहा कि एक तरफ़ शाहरुख खान मक्का में जाकर उमराह जैसा पवित्र कार्य करते हैं और दूसरी ओर वह पठान जैसी अश्लीलता भरी फिल्म बनाकर मुसलमानों और पठानों की छवि को गलत तरीके से पेश करने का काम करते हैं इसलिए शाहरुख खान को दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का जगह-जगह विरोध हो रहा है हम भी इस फिल्म का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश