देवबंद: भायला इंटर कालेज के दो छात्रों को बाइक सवार युवकों द्वारा गोलियां बरसाकर घायल कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह नामजद समेत कुछ अज्ञात युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया है। बताया जा रहा है कि हमलावर भी उक्त कालेज के ही छात्र हैं। हालांकि अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
शनिवार को भायला इंटर कॉलेज के कक्षा 9 के छात्र सिद्धार्थ और कक्षा बारह के छात्र विनय को बाइक सवार युवकों ने नहर की पुलिया के निकट गोलियां बरसाकर घायल कर दिया था। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था। दिन दहाड़े छात्रों पर हुई हमले की घटना से क्षेत्र में सनसनी फेल गई थी। सूचना मिलने पर एसएसपी विपिन ताड़ा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी और एसपी सिटी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर घटना के खुलासे की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन 36 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद पुलिस एक भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि हमलावर भी उक्त कालेज के ही छात्र हैं और करीब एक सप्ताह पूर्व भी इनमें झड़प हुई थी।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने घायल छात्र सिद्धार्थ के पिता प्रमोद कुमार की तहरीर पर गांव कुरड़ी निवासी आयूष, आर्यन, राहुल, विकास, विशाल और शिवा समेत कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में ही पता चलेगा कि हमलावरों में कितने छात्र हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments