धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास करने वाला आरोपी निकला मुजफ्फरनगर का निवासी, शांति भंग में चालान कर भेजा जेल।

देवबंद: स्टेट हाइवे स्थित बाल्मीकि बस्ती के निकट बने धार्मिक स्थल पर नशेड़ी युवक द्वारा क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करने के आरोपी का पुलिस ने रविवार को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया। युवक मुजफ्फरनगर के मिमलालाना क्षेत्र निवासी है।
शनिवार देर रात नशेड़ी युवक ने धार्मिक स्थल के रेलिंग को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर रहा था कि इसी दौरान मोहल्लेवासियों ने उसे पकड़ लिया। लोगों के एकत्र होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। हालांकि इस दौरान कई नेताओं ने इसे धार्मिक उंमाद फैलाने वाला कृत्य बताते हुए कार्रवाई की मांग की। रविवार सुबह को आरोपी के होश में आने पर उसकी पहचान मुजफ्फरनगर क्षेत्र के मिमलाना की हुई। पुलिस ने आरोपी को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश