निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारी तकरीबन पूरी है ऐसे में अब यह सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा चल रही है कि निकाय चुनाव अब अप्रैल या मई के बाद ही होंगे।
इस चर्चा के बाद से राजनीतिक पार्टियों से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशियों को एक तरह से फिक्र में डाल दिया है क्योंकि वह काफी तैयारियां चुनाव को लेकर कर चुके हैं ऐसे में यदि चुनाव टल जाते हैं तो फिर उनको और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
20 दिसंबर को निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण के मामले में अदालत का फैसला आना है, इसी को लेकर चर्चा ने जोर पकड़ा है कि अदालत का फैसला अभी आने में काफी वक्त लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है और पूरी उम्मीद है कि 20 दिसंबर को अदालत निकाय चुनाव को लेकर जो मामला वहां तक पहुंचा है उस पर अहम दिशा निर्देश जारी कर देगी और निकाय चुनाव फिर अपने समय पर ही होंगे।
उम्मीद है 20 दिसंबर को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी होकर राजनीतिक पार्टियां जिस तरह से चुनाव में लगी है उसमें और तेजी आ जाएगी।
0 Comments