बाज़ार बंदी के दिन हार्डवेयर की दुकान पर जीएसटी टीम की छापामारी, एक सप्ताह में जीएसटी विभाग दूसरी बड़ी कार्रवाई।

देवबंद: नगर के मजनूवाला मार्ग पर स्थित हार्डवेयर की दुकान पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापामारी की। इस दौरान दुकानदारों में हडकंप मच गया और बाजार बंदी के दिन दुकानें खोले बैठे व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। टीम ने हार्डवेयर की दुकान पर स्टॉक और रिकॉर्ड का घंटों मिलान किया। 
नगर में एक सप्ताह के भीतर जीएसटी विभाग ने दूसरी बार छापामारी कार्रवाई की है। बताया जाता है कि सैकड़ों दुकानदारों को जीएसटी विभाग की ओर से नोटिस भेजे हुए हैं। उसी के चलते यहां छापामारी की जा रही है। 

रविवार को अवकाश के बावजूद जीएसटी टीम नगर के मजनूवाला मार्ग पर पहुंची और पहलवान हार्डवेयर की दुकान पर रिकॉर्ड व स्टॉक का मिलान किया। टीम करीब चार घंटे तक हार्डवेयर की दुकान में बारीकी से जांच करती रही। इस दौरान छापामारी की भनक लगते ही आसपास खुली दुकानें बंद कर व्यापारी चुपचाप वहां से निकल लिए। कुछ व्यापारी हार्डवेयर व्यापारी की हिमायत में वहां पहुंचे, लेकिन जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने उनसे कोई बात नहीं की, और कार्रवाई जारी रखी। छापामारी को लेकर अधिकारियों ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी।  

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश