देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित को स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल ग्लोबल नॉलेज पार्क में आयोजित सीबीएसई फुटबॉल चैंपियनशिप में रविवार को स्प्रिंग डेल स्कूल की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीमों को मात दी।
फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन रोमांच चरम पर पहुंच गया। खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता है, हर टीम अपनी प्रतिद्वंदी टीम को कड़ी टक्कर दे रही है। इस बीच स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी, को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी, मॉनिटरिंग व मेंन्टरिग हैड मलिक मौअज़्जम और प्रिंसिपल डॉक्टर बहारूल इस्लाम लगातार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मैदान में मौजूद रहे।
रविवार को स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल की फुटबॉल टीम ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंदी टीम को 7-0 से मात दी। टीम के खिलाड़ी बड़े ही फुर्तीले अंदाज में खेले।
टीम के खिलाड़ी महमूद, अब्दुल्ला साद, अली, अब्दुल रज्जाक, उसैद आदि ने शानदार गोल किए।अबूज़र, महमूद ने पेनल्टी शूटआउट किए। टीम के अन्य खिलाड़ियों अंसर, शीराज़ आतिफ, अरमान, अनस, आगाज़,अयान, साकिब, अज़हद, उमर, अली अहमद,श्रेष्ठ, तैयब आदि ने बेहतरीन डिफेंस किया।
स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल की टीम का दूसरा मैच अमरोहा के स्कूल 'स्टेप टू सक्सेस' के साथ हुआ जिसमें टीम ने 8-0 से दूसरी टीम को मात देते हुए ज़बरदस्त जीत हासिल की।
फुटबॉल क्लस्टर के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री नवेद हाशमी ने टीम के कोच मोहम्मद अकरम (इंटरनेशनल प्लेयर) व पीटीआई मोहम्मद नईम, प्रवेश पंवार को बधाई दी, और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
स्प्रिंग डेल स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी टीम को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
समीर चौधरी।
0 Comments