देवबंद में बेहतरीन हाफिजों के बीच हो रही किरात प्रतियोगिता, देशभर के हाफिज कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।

देवबंद: देवबंद में आज गुरुवार को कुरआन पाक हिफ्ज करने वाले बेहतरीन हाफिजों के बीच किरात प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। इसमें देशभर के 50 हाफिज शामिल हो रहे हैं। जिसमें स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

ऑल इंडिया हिफ्ज किरात एकेडमी नई दिल्ली और उसके सहयोगी संगठन अल हरमैन फार्मा व ऑल इंडिया कुरआन फाउंडेशन के बैनर तले किरात प्रतियोगिता का आयोजन ईदगाह रोड स्थित हीरा गॉर्डन में किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक मुफ्ती तारिक कासमी ने बताया कि किरात प्रतियोगिता के लिए देशभर से करीब चार हजार हाफिज-ए-कुरआन ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिनमें 50 टॉपर हाफिजों को चुना गया। जिनके बीच किरात का मुसाबका कराया जा रहा है। 
बताया कि दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी के संरक्षण व दारुल उलूम के पूर्व सदरुल कुर्रा कारी अबुल हसन आजमी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को संगठन उमरा पर भेजेगा जबकि द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 31 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश