निकाय चुनाव में गलत व्यक्ति को टिकट दिलवाने पर कोऑर्डिनेटर पर होगा एक्शन, बसपा सुप्रीमो मायावती की निकाय चुनाव को लेकर सख्त हिदायत।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) विधानसभा चुनाव में चारों खाने चित होने वाली बहुजन समाज पार्टी का निकाय चुनाव में भाजपा और अन्य दलों से मुकाबला करना किसी भी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा तो ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में साफ स्वच्छ छवि वाले नेताओं को ही चुनावी मैदान में टिकट देने का फैसला किया है।

 वैसे तो विधानसभा और निकाय चुनाव के समीकरण बिल्कुल अलग होते हैं लेकिन फिर भी बहुजन समाज पार्टी ने जिस तरह से तमाम कोशिशों के बावजूद भी विधानसभा चुनाव 2022 में असफलता का सामना किया था उसके बाद से पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
 बसपा सुप्रीमो ने पार्टी नेताओं से स्पष्ट रूप से कह दिया है कि किसी भी दागी व्यक्ति को चुनावी मैदान में टिकट ना दिया जाए और सिर्फ साफ स्वच्छ छवि वालों को ही चुनावी मैदान में टिकट मिलेगा।
 बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो ने सख्त हिदायत दी है कि यदि किसी गलत व्यक्ति को टिकट दिया गया तो फिर कोऑर्डिनेटर पर ही एक्शन होगा. बसपा सुप्रीमो की इस राजनीतिक रणनीति से साफ है कि वह निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं और बीते विधानसभा चुनाव में बसपा की शिकस्त के लिए जो खामियां थी उन सब को दूर करने के लिए पूरी तरह से बसपा जुट गई है. बसपा सुप्रीमो के इस सराहनीय निर्णय के बाद उन लोगों के चेहरों पर खुशी का माहौल है कि जो काफी समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं और जनता के बीच स्वच्छ छवि की बदौलत वह चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश