राजस्व टीम ने अवैध तरीके से खनन कर मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियाें को कब्जे में लिया।

देवबंद: तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दिवालहेड़ी गांव में अवैध तरीके से खनन कर मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियाें को कब्जे में लिया है। टीम को देख उनके चालक मौके से फरार हो गए। 
बुधवार को तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा शिकायत मिलने पर टीम के साथ दिवालहेड़ी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने खनन से भरी तीन ट्रॉलियों को कब्जे में ले लिया। इस दौरान चालक टीम को देख ट्रैक्टर ट्रालियां मौके पर छोड़कर फरार हो गए। 

तपन कुमार मिश्रा ने बताया कि कब्जे में ली गई खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को मकबरा चौकी प्रभारी की सुपूर्दगी में दिया गया है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि डीएम के आदेशानुसार अवैध खनन कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान नायब तहसीलदार योगेश कुमार, लेखपाल राजीव तोमर, चौकी प्रभारी विपिन कुमार, महफूज और सत्यवान आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश