देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आठ सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने व गन्ना मुल्य 500 रुपये प्रतिकुंतल घोषित किए जाने की मांग की गई है।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में पहुंच कर सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार तपन मिश्रा को सौंपा।
ज्ञापन में गन्ना मूल्न्य 500 रुपये घोषित करने, अविलम्ब किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने, 15 दिन में गन्ना भुगतान न होने पर ब्याज दिलाने, किसानों को सिचाई के लिए निशुल्क बिजली देने, फसलों के अवशेष जलाने पर हो रहे शोषण को अविलम्ब रोकने, आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने, विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे शोषण पर अंकुश लगाने और लेखपालों द्वारा किए जा रहे किसानों के शोषण को बंद कराने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष चौधरी पहल सिंह, चौधरी ललित कुमार, मोहम्मद फरमान, चौधरी राजेंद्र, राजा गोड आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments