नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 23 नवंबर से शुरू किया गया था ऑपरेशन व्हाइट पाउडर अभियान।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सहारनपुर एसएसपी विपिन ताडा ने इसके बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनता के सहयोग से 23 नवंबर से 17 दिन का अभियान ऑपरेशन व्हाइट पाउडर चलाया गया. जिसके तहत 113 लोगों ने फोन करके अपराधियों के बारे में सूचना दी और पुलिस ने 119 अपराधियों पर शिकंजा कसा है. जिनमें 19 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. सहारनपुर एसएसपी ने कहा कि अवैध मादक पदार्थ बेचकर धन अर्जित करने वालों के खिलाफ पुलिस बेहद सख्त है और इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. जनता के सहयोग से ऑपरेशन व्हाइट पाउडर बेहद कामयाब रहा है।

Post a Comment

0 Comments

देश