सोशल मीडिया पर नाराजगी जताने वाले शाहरुख खान को सोचना चाहिए कि आखिर वह दर्शकों के सामने क्या परोस रहे हैं?

(शिब्ली रामपुरी)
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान से काफी उम्मीदें दर्शकों को हमेशा से रही हैं लेकिन इस बार शाहरुख खान अपनी एक फिल्म पठान को लेकर विवादों में घिर गए हैं.दरअसल फिल्म के एक गीत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा जिस तरह की ड्रेस पहनी गई है उसको लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं. कहीं पर शाहरुख खान के पोस्टरों पर जूते चप्पलों की बौछार हो रही है तो कहीं पर फिल्म के पोस्टरों को आग के हवाले किया जा रहा है।

 अब शाहरुख खान ने इस फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सोशल मीडिया को विभाजनकारी से लेकर विनाशकारी बता दिया है और एक तरह से उन्होंने फिल्म का बायकॉट होने पर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है।

 वैसे तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अब एक नज़रिये के तहत कुछ मशहूर अभिनेताओ की फिल्मों का बायकाट सोशल मीडिया के जरिए करने का एक चलन सा चल गया है लेकिन यह बात भी अपनी जगह सही है कि बड़े बड़े अभिनेता अब अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए जानबूझकर कुछ ऐसा करने के प्रयास में रहते हैं ताकि फिल्म विवादों में आ जाए और लोग उसको देखने के लिए सिनेमा हॉल तक जाएं की आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है।
वैसे तो फिल्म को लेकर जरूरी नहीं कि फिल्म में कुछ गलत दिखाया जाए तभी विवाद हो किसी अभिनेता द्वारा दिए गए किसी बयान के बाद भी अब विवाद होने लगा है और उसकी फ़िल्म पर ग़ुस्सा भी उतारा जाता है हालांकि फिल्म पठान में तो जिस तरह पर से एक गीत के अंदर एक धर्म के मानने वाले लोगों के जज्बातों को ठेस पहुंचाई गई है उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है और खासतौर से शाहरुख खान जैसे अभिनेता से तो ये उम्मीद बिल्कुल भी नहीं की जा सकती कि वह इस तरह के हथकंडे अपनाकर अपनी फिल्म को कामयाब बनाने का प्रयास करेंगे।

 इस तरह की ओछी हरकतों से सबसे ज्यादा नुकसान बॉलीवुड को ही हो रहा है क्योंकि काफी वक्त से बॉलीवुड ऐसी फिल्में देने में नाकामयाब रहा है जो दर्शकों पर अच्छा असर छोड़ सकें।

 कहानी को तोड़ मरोड़ कर पेश करना और उसे जानबूझकर विवादों में लाना अब एक चलन सा बन चुका है जिस पर रोक लगनी बेहद जरूरी है और इसकी शुरुआत यदि बॉलीवुड के अंदर से ही हो तो न सिर्फ बॉलीवुड खराब दौर से निकलने में कामयाब होगा बल्कि देश के युवाओं को भी एक अच्छा सिनेमा देखने को मिलेगा. किसी फिल्म में घटिया सीन डालकर या डायलॉग डालकर आप सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहरा कर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश