देवबंद में हुई किराअत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 'उमराह यात्रा' के हकदार बने मोहम्मद नईम, देश भर के हाफिजों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर खूबसूरत आवाजों में पेश की कुरआन पाक की तिलावत।

देवबंद: ऑल इंडिया हिफ्ज़ व किराअत एकेडमी नई दिल्ली, अल हरमैन फार्मा एवं ऑल इंडिया कुरआन फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित हुई किराअत प्रतियोगिता में बेहद खूबसूरत अंदाज में कुरआन करीम की तिलावत कर मेवात के छात्र मोहम्मद नईम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता को उमराह (सऊदी अरब की पवित्र यात्रा) का इनाम दिया गया।
नगर के ईदगाह रोड स्थित हीरा गार्डन में विभिन्न राज्यों से आए कुरआन पाक हिफ्ज करने वाले बेहतरीन हाफिजों के बीच किरात प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें हाफिजों ने शानदार आवाज़ में किरात पढक़र सभी का मनमोह लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 65 से अधिक हाफिजों में धोज मेवात के मोहम्मद नईम बिन कारी शब्बीर ने पहला नम्बर हासिल किया, जिसे इनाम के तौर पर उमराह यात्रा पर भेजा जायेगा, जबकि सूरत गुजरात के मोहम्मद हस्सान दूसरे और मेरठ के मोहम्मद जेद बिन उमर तीसरे नम्बर पर रहे। जिन्हें 31 हजार और 21हजार का इनाम दिया गया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले सभी हाफिजों को इनामात से नवाजा गया। 

अध्यक्षता दारुल उलूम देवबंद के पूर्व उस्ताद एवं शेखुल कुर्रा कारी अबुल हसन आजमी व निजामत दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद कारी मोहम्मद वासिफ ने की। 
इस दौरान सबूर अहमद सिद्दीकी, दिल्ली अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन जाकिर खान, सुप्रीम कोर्ट के वकील फिरोज खान, मौलाना मंसूर कासमी, मौलाना तारिक कासमी, मौलाना तहसीन, जाकिर खान, कारी आफताब आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश