देवबंद में कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को बांटे गए लिहाफ।

देवबंद: सामाजिक संस्था कासमी मानव सेवा ट्रस्ट ने ठंड से बचाव हेतु गरीब व असहाय लोगों को लिहाफों का वितरण किया।
शनिवार को भायला रोड स्थित एक सभागार में आयोजित हुए लिहाफ वितरण कार्यक्रम में दारुल उलूम अशरफिया के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ी सेवा है। जो लोग एक दूसरे पर रहम करते हैं ऊपर वाला उन पर रहम करता है। मौलाना ने कहा कि सभी धर्म असहाय व जरूरतमंद की मदद करने की शिक्षा देतपा है। इसलिए सभी सम्पन्न लोगों को इस पुण्य कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की भी जमकर प्रशंसा की। ट्रस्ट के चेयरमैन ताहिर हसन शिबली ने बताया कि 48 लोगों को लिहाफ का वितरण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अय्यूब बेग, लेखक सैयद वजाहत शाह, शाहजेब सिद्दीकी, माहीन,शिबली, इरफान सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश