देवबंद: देवबंद कोतवाली क्षेत्र में तैनात उप्र. पुलिस के 29 कांस्टेबल को प्रदेश सरकार द्वारा पदोन्न्ति देकर हैड कांस्टेबल बनाए जाने पर कोतवाली परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके फीते लगाकर बधाई दी गई। वहीं कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल ओमपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए फूल मालाएं पहनाकर विदाई दी गई।
शुक्रवार देर शाम कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में एसपी देहात सूरज राय और एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने कोतवाली में तैनात सभी 29 कांस्टेबल के हैड कांस्टेबल पद पर प्रोन्नत होने पर उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी का अहसास दिलाते हुए उनको फीते बांधे। साथ ही उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि अब वह अपनी नई जिम्मेदारी निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ निभाएं। इस दौरान उन्हें प्रोत्साहन करते हुए कहा कि शीघ्र ही वह समय भी आएगा कि उनके कांधो पर स्टार लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में एसडीएम संजीव कुमार, सीओ रामकरण, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह, इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन, ईओ डा. धीरेंद्र राय आदि ने भी हेड कांस्टेबल बने पुलिसकर्मियों का फीता लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हुए हैडकांस्टेबल ओमपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए फूल मालाएं पहनाकर एसपी देहात सूरज राय और एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने विदाई दी।
समीर चौधरी।
0 Comments