देवबंद : लखनऊ में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में नगर के सर्वोदय ज्ञान स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की। देवबंद लौटने पर संस्था प्रबंधन द्वारा छात्रों का स्वागत किया गया।
इंडियन स्पोर्ट्स नेशनल एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ में 28 दिसंबर को दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। सर्वोदय ज्ञान स्कूल के प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने बताया कि संस्था के छात्रों ने कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया।14 वर्ष आयु वर्ग में संस्था के छात्र हारून अली और लविश चौधरी जबकि 17 वर्ष आयु वर्ग में मानव त्यागी और नकुल चौधरी ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश स्तर पर कबड्डी टीम के लिए उक्त छात्रों को चयन हुआ है। स्कूल संरक्षक हरि सिंह सैनी और प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने छात्रों के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। कोच संदीप कुमार धीमान, शिव कुमार सैनी, अनिता सैनी, वंदना ध्रुव समेत स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments