फूलों की वर्षा से किया प्रभातफेरी का स्वागत, पांच जनवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा प्रकाशोत्सव।

देवबंद: साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही 5 दिवसीय प्रभातफेरियों के दूसरे दिन नगर में भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। प्रकाशोत्सव 5 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

गुरूद्वारा साहिब से प्रातः काल प्रारंभ हुई प्रभातफेरी सुभाष चैक, मजनू वाला रोड़, बस स्टैंड रोड़ होते हुए मौहल्ला फौलादपुरा स्थित मोहन लाल के घर पहुंची। जहां परिवार ने फूलों की वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। ज्ञानी गुरदयाल सिंह, चंद्रदीप सिंह, चन्नी बेदी, बबनीश कौर, जितेश बतरा ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। प्रभातफेरी एम.बी.डी. चैक, रेलवे रोड़ होते हुए वापिस गुरूद्वारा साहिब पहुंचकर सम्पन्न हुई। गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 1 जनवरी को विशाल प्रभातफेरी निकाली जाएगी। 3 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ प्रारंभ होंगे व 5 जनवरी को प्रकाशोत्सव श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा। इस दौरान सचिन छाबड़ा, हर्ष भारती, जसवंत सिंह, सन्नी सेठी, राजपाल सिंह, हर्ष बतरा, हर्षप्रीत मनचंदा, अमनदीप सिंह, चरण सिंह आदि मौजूद थे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश