देवबंद में संत निरंकारी मिशन के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान है महादान, रक्तदान करते रहिये : तहसीलदार।

देवबंद: संत निरंकारी मिशन की देवबंद शाखा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 86 लोगों ने रक्तदान किया।
रेलवे रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन की ओर से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि तहसीलदार तपन मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। आपका रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। इसलिए हमें रक्तदान करते रहना चाहिए। कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और अच्छे खानपान से जल्द ही शरीर में नए रक्त का संचार हो जाता है। इस दौरान संत निरंकारी मिशन से जुड़े लोगों समेत कुल 86 लोगों ने रक्त का दान किया। 
मिशन के जोनल इंचार्ज कुलभूषण ने बताया कि इकट्ठे किए गए रक्त को जरूरतमंद लोगों कीे मदद के लिए सहारनपुर ब्लड बैंक में जमा करा दिया गया है। इस मौके पर ब्रांच मुखी प्रकाशचंद, सेठ कुलदीप कुमार, डा. डीके जैन के अलावा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश