देवबंद: सुदर्शन राष्ट्र निर्माण ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में ईसाई मिशनरी के सक्रिय होने का आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन करने के बावजूद कई लोग अनुसूचित जाति का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए तत्काल धर्म परिवर्तन की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।
मंगलवार को संगठन के प्रदेश प्रभारी ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम संजीव कुमार के कार्यालय पहुंचकर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि देवबंद क्षेत्र के ग्राम जटौला दामोदरपुर में ईसाई मिशनरी ने ग्राम प्रधान सहित कई लोगों को ईसाई बनाकर करीब दो वर्ष से चर्च की स्थापना कर रखी है। लेकिन ईसाई धर्म ग्रहण करने वाले लोग अनुसूचित जाति का उपयोग भी कर रहे है, जिन अनुसूचित जाति के लोगो ने ईसाई धर्म अपनाया है, उन्हें अनुसूचित जाति से बाहर किया जाना जरूरी है। ईसाईयों द्वारा क्षेत्र मे कई ग्रामो में धर्म परिवर्तन का कार्य प्रगति पर चल रहा है, जिसे रोका जाना भी जरूरी है।
ज्ञापन में मांग की गई है ग्राम जटौला दामोदरपुर मे धर्म परिवर्तन कराने वालो को चिन्हित कराकर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देने वालों में खिलाड़ीनाथ, अतुल चौधरी, भानु प्रताप सिंह, देवेन्द्र कुमार त्यागी, अंकित राणा, राघव धीमान, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments