छात्रों पर फायरिंग करने वाले आरोपी और उनके सहयोगी गिरफ्तार, एसएसपी के सख्त निर्देश पर देवबंद पुलिस ने तीन दिन में किया घटना का पर्दाफाश।

देवबंद: तीन दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के भायला गांव में स्थित इंटर कॉलेज के छात्रों को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपियों और उनके दो सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए है।
इस संबंध में मंगलवार को कोतवाली में मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि भायला इण्टर कालेज के पास नहर की पटरी पर छात्रों पर फायरिंग करने वाले वांछित अभियुक्तों और उन को शरण देने वाले आरोपियों को देवबन्द पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि 17 दिसंबर को भायला इंटर कॉलेज के दो छात्रों को दो यूवकों ने रंजिश के चलते गोली मारकर घायल कर दिया था, इस मामले में पीड़ितों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, इस मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।
कोतवाली में घटना का अनावरण करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी शिवम उर्फ विशु पुत्र जंगमोहन त्यागी निवासी ग्राम चोखड़ा थाना चरथावल जिला  मुजफ्फरनगर और अचिन उर्फ रविकान्त उर्फ रवि त्यागी पुत्र रजनीश निवासी खेडा अस्सा थाना देवबन्द को भायला फाटक से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।

वहीं आरोपियों को शरण देने वाले कन्हैया पुत्र जंगू जडौदा पांडा और अभिषेक पुत्र सन्दीप जडौदा पांडा थाना बडगाँव को उनके मकानों से गिरफ्तार किया है। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इस दौरान ह्रदय नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक, अजय कुमार, ब्रजपाल सिंह, रजत और कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने मौके पर पहुंचकर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित करके आरोपियों की गिरफ्तार के
 कड़े निर्देश दिए थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश