सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) यूपी निकाय चुनाव में पहला टिकट बहुजन समाज पार्टी से इमरान मसूद की पत्नी सायमा मसूद का होने पर इमरान मसूद ने बेहद खुशी जताते हुए कहा कि सपा में तो मेरा टिकट तक नहीं हुआ था और यहां बहुजन समाज पार्टी ने निकाय चुनाव में पहला ही टिकट मेरी पत्नी को दिया है तो इससे पता चलता है कि यहां पर मेरा कितना सम्मान है।
बसपा नेता इमरान मसूद ने कहा कि दरअसल मैं कोई एक व्यक्ति नहीं हूं बल्कि सहारनपुर के लोगों की मोहब्बत हूं.
एक सवाल के जवाब में इमरान मसूद ने कहा कि समाजवादी पार्टी को तो चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा है. इस बार बहुजन समाज पार्टी का यूपी निकाय चुनाव में परचम लहराएगा।
इमरान मसूद ने चुनाव में बसपा का मुक़ाबला भाजपा से बताते हुए कहा कि हमारी वैचारिक लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है।
उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने जो विश्वास जताया है और निकाय चुनाव का आगाज़ सहारनपुर से किया है हम उनके आभारी हैं और उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
0 Comments