रामपुर मनिहारान: (शिब्ली रामपुरी) निकाय चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर सहारनपुर से निकाय चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने वाले संभावित प्रत्याशी पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ मिलने पहुंचे. जिसमें रामपुर मनिहारान के भी कई संभावित प्रत्याशी शामिल रहे और उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर अपनी बात उनके सामने रखी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और निकाय चुनाव को लेकर उनसे चर्चा भी की।
रामपुर मनिहारान से भी बसपा के टिकट पर कई लोग चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं इनमें से कई संभावित प्रत्याशी वरिष्ठ बसपा नेता इमरान मसूद और अन्य सीनियर नेताओं के साथ लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने पहुंचे।
रामपुर लौटने पर बसपा से संभावित प्रत्याशी क़ाज़ी बासित ने बताया कि लखनऊ में बहन मायावती से निकाय चुनाव को लेकर मुलाकात हुई।
जहां पर उन्होंने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने से लेकर निकाय चुनाव पर भी विस्तार से चर्चा की और संगठन की मजबूती पर बल दिया।
लखनऊ में देवबंद से जमाल अंसारी और रामपुर मनिहारान से टिकट को लेकर बसपा सुप्रीमो से मुलाकात करने वालों में संभावित प्रत्याशी विवेककांत सिंह और आबिद हसन आदि भी शामिल रहे।
बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो से मुलाकात के बाद अब नजरें बसपा नेताओं की अदालत द्वारा 20 दिसंबर को आने वाले फैसले पर टिकी है जिसके बाद ही निकाय चुनाव की स्थिति पूरी तरह से साफ हो सकेगी कि चुनाव कब होने जा रहा है।
0 Comments