आजम खान को लग रही है गरीब मुसलमानों की बद्दुआ, रामपुर उपचुनाव में आजम खान के आंसुओं पर बोलीं जयाप्रदा।

(शिब्ली रामपुरी)
यूपी के रामपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में दिग्गज नेता भी प्रचार कर रहे हैं.रामपुर की पूर्व सांसद और भाजपा नेता जयाप्रदा रामपुर पहुंची और उन्होंने वहां पर भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए जनता से वोट देने की अपील करते हुए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान पर जमकर निशाना साधा.

 जयाप्रदा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आजम खान आजकल कहां है वह आजकल सिर्फ रोते हैं घड़ियाली आंसू बहाने से जनता पर कोई असर नहीं होने वाला क्योंकि जनता आजम खान को अच्छी तरह से जान चुकी है.
 आजम खान द्वारा दिए गए एक बयान पर जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान भगवान से डरो इतना घमंड ठीक नहीं है. जयाप्रदा ने कहा कि मैं आजम खान की तरह रोती नहीं हूं मैं फाइट करती हूं. जनता को आजम खान के घड़ियाली आंसू नहीं बल्कि तरक्की और विकास चाहिए जो भाजपा शासन में हो रहा है और उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से कामयाब होने जा रहे हैं.
 जयाप्रदा ने कहा कि आज आजम खान की जो हालत है उसके जिम्मेदार वह खुद हैं आजम खान ने गरीब मुसलमानों पर अत्याचार किए हैं उनकी जमीन हथियाई है अब उन गरीबों की बद्दुआ ही आजम खान के लिए अभिशाप बनी हुई है.

Post a Comment

0 Comments

देश