आगरा में हुई वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में देवबंद के बॉडी बिल्डरों ने गोल्ड समेत झटके नौ मेडल।

देवबंद: आगरा में हुई स्टेट लेवल वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में नगर के बॉडी बिल्डरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों ने अलग अलग भार वर्ग में दो गोल्ड समेत नौ मेडल झटक कर देवबंद का मान बढ़ाया।
आगरा के तेज ठाकुर स्कूल में हुई प्रतियोगिता में नगर के मिरगपुर गांव के अलावा अन्य स्थानों से कई बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया था। कोच मोनू चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में यूपी के कई शहरों के बॉडी बिल्डर शामिल थे। प्रतियोगिता में देवबंद क्षेत्र से अनुज कुमार ने 2 गोल्ड मेडल, संतुष्टि चौधरी ने तीन और शालू पालीवाल ने दो सिल्वर मेडल जबकि रीता पवार और शिवानी देवी ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है। गुरुवार को देवबंद लौटने पर खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया। वेटलिफ्टिंग सहारनपुर के अध्यक्ष परमजीत, सचिव अशोक सक्सेना, कोच भगवान दास उर्फ मोनू चौधरी व दिनेश आदि ने विजेता बॉडी बिल्डरों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश