नई दिल्ली: सऊदी अरब में अपनी फिल्म "डंकी" की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख खान उमराह करने मक्का पहुंचे हैं। साउदी अरब के एक पत्रकार ने ट्वीट करके कंफर्म किया है कि किंग खान ने मक्का पहुंच कर उमराह किया है। सुपरस्टार के उमराह के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो सफेद कपड़ों (अहराम) में नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 'डंकी’ की शूटिंग खत्म करने के बाद उमराह के लिये मक्का पहुंच गए हैं। कुछ दिन पहले शाहरुख खान ने मक्का जाने की ख्वाहिश जताई थी।
साउदी अरब के एक पत्रकार ने ट्वीट करके कंफर्म किया है कि किंग खान ने मक्का पहुंच कर उमराह किया है। सुपरस्टार के उमराह के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो सफेद कपड़े में दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में शाहरुख खान को फैंस और सेक्योरिटी से घिरे हुए देखा जा सकता है। शाहरुख खान को अलग लुक में देख कर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
अब तक हमने शाहरुख खान के बहुत से रूप देखे हैं, पर उनका ये रूप पहली बार देखने को मिला है, कुछ वक्त पहले किंग खान ने ट्वीट करके उमराह करने की इच्छा जताई थी। वो पल भी आया जब शाहरुख खान की ये मन्नत भी पूरी हो गई। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उमराह करने पर मुबारकबाद दे रहे हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments