देवबंद: बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोग हलकान है। दो दिन से नगर के कई इलाकों की बत्ती गुल है जिस के कारण लोगों को सख्त मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जिस को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
दो फीडरों को 30 घंटे बाद भी फाल्ट के चलते बंद होना बताया जा रहा है। जिसके चलते लोगों के इंवटर खत्म हो गए और पानी की बूंद-बूद को लोग तरस गए। इतना ही कई क्षेत्रों में नगरपालिका का पानी भी सप्लाई नहीं हो सका। जिससे शुक्रवार को लोगों को पेयजलापूर्ति को ही नहीं नमाज के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो सका और लोगों बाहर लगे सरकारी नालों से अपनी घर की जरूरतें पूरी कर रहे हैं, हालांकि कई सरकारी नल भी खराब पड़े हैं।
शनिवार रात अंधेरे में रहने के बाद शुक्रवार को भी देर शाम तक गंगा फीडर और फीडर नंबर तीन की बिजली आपूर्ति ठप रहने से अंधेरा होते ही सड़कों पर अघोषित कफ्र्यू का आलम था। पॉवर कारपोरेशन के एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि गंगा फीडर और फीडर नंबर तीन फाल्ट के चलते बंद हैं। बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के चलते फाल्ट ठीक नहीं हो सका है। जिससे बिजली आपूर्ति ठप है।
शुक्रवार को युवा सपा नेता और पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र हैदर अली ने एसडीएम को ज्ञापन देकर विद्युत व्यवस्था को सुचारु करने की मांग।
एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में हैदर अली ने कहा कि फीडर नं0 3 व नगर के अन्य कई फीडरों की बिजली एक दिसंबर से बाधित है, जिस कारण क्षेत्र के लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढाई भी प्रभावित हो रही है और बिजली न आने की वजह से पानी भी नहीं आ रहा हैं, खाना बनाने के लिये नहाने के लिये पानी की भी समस्या हो रही है, बिजली न होने की वजह से रात्रि में चोरी, लूट का भी भय बना हुआ हैं। पानी न होने की वजह से क्षेत्र के लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली-पानी न होने के कारण जनता में आकोश बढ रहा है।
इस कारण उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए फीडर नं0 3 व अन्य सभी फीडरों की देवबन्द क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति तुरन्त चालू कराई जाये और लोगो की समस्याओ का समाधान किया जाये तथा भविष्य में भी ऐसी व्यवस्था कराई जाये कि बिना रुकावट उक्त क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति हो सके। आपकी अति कृपा होगी।
सीएम को किया ट्वीट
देवबंद। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर जनपद में बिजली की समस्या से अवगत कराया है। कहा कि बिजली बंद होने से जहां छोटी औद्योगिक इकाइयां ठप होने की कगार पर पहुंच गई हैं वहीं रिहायशी इलाको की बिजली बंद होने से आमजन परेशान है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments