देवबंद: बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोग हलकान है। गुरुवार को भी नगर के कई मोहल्लों की बत्ती दिनभर गुल रही। इसका पेयजलापूर्ति पर भी असर पड़ा।
सुबह साढ़े दस बजे बिजलीघर से जुड़े तारों में फाल्ट होने के चलते नगर के फीडर नंबर तीन की बिजली गुल हो गई। जो शाम पांच बजे तक भी सुचारू नहीं हो सकी। इस दौरान फीडर से जुड़े कई इलाकों के लोगों को खासी दिक्कतों का
सामना करना पड़ा। दिन भर बिजली गायब रहने से शाम होते जहां शाम को लोगों के घरों में अंधेरा पसरने लगा वहीं, जलापूर्ति न होने से भी लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों के इनवर्टर भी शाम तक जवाब दे गए। बिजली आने के संबंध में जानकारी लेने को लोगा विद्युत अधिकारियों को फोन लगाते रहे। अधिकारी हड़ताल होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते दिखे। पिछले तीन दिनों से चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
उधर, एसडीओ अनिल कुमार का कहना है कि तारों में फाल्ट के चलते समस्या उत्पन्न हुई। आपूर्ति सूचारू करने को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रह है।
समीर चौधरी।
0 Comments