दिल्ली नगर निगम चुनाव में शानदार कामयाबी के बाद भी मुस्लिम इलाकों में नहीं चला केजरीवाल का जादू, निर्णायक भूमिका वाली सीटों पर कांग्रेस हुई कामयाब।

(शिब्ली रामपुरी)
दिल्ली के एमसीडी चुनाव में तमाम कोशिशों के बावजूद भी कांग्रेस कोई कमाल नहीं कर सकी और उसको करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा कुछ सीटों पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार कामयाब हुए और यह वह सीटें थी कि जहां पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में थे।

 जिस तरह से मुस्लिम इलाकों में केजरीवाल का जादू बेअसर रहा उससे यह इशारा मिलता है कि दिल्ली के मुसलमानों का रुझान एक बार फिर कांग्रेस की ओर हो चला है जिसके चलते कांग्रेस से जीतने वाले अधिकतर मुस्लिम प्रत्याशी हैं।

 ऐसा नहीं है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की झोली में मुसलमानों का वोट नहीं गया.आप की झोली में भी मुसलमानों का वोट गया लेकिन उसकी संख्या पहले के मुकाबले काफी कम मानी जा रही है। पुरानी दिल्ली के इलाके को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली के बाकी क्षेत्र में तो मुसलमानों ने कांग्रेस के साथ ही खड़े होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने का कार्य किया है. पुरानी दिल्ली के मुस्लिम इलाके में आम आदमी पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवार सफल होने में कामयाब रहे हैं लेकिन बाकी जगह पर कांग्रेस का वोट अरविंद केजरीवाल को नहीं मिल सका. दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस ने इस बार करीब दो दर्जन मुसलमानों को चुनावी मैदान में उतारा था शायद इसी का फायदा दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को मिला है कि जहां पर मुस्लिम निर्णायक भूमिका में थे वहां पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को कामयाबी हासिल हुई।

Post a Comment

0 Comments

देश