देवबंद: नगर के मोहल्ला खानकाह स्थित बीजी स्टार सेंटर पर सिलाई, मेंहदी और मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागी सभी छात्राओं को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
गुरुवार को आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में संस्था में ट्रेनिंग लेने वाली छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मेंहदी प्रतियोगिता में आयशा सिद्दीकी प्रथम, सिलाई में फायजा उस्मानी और मेकअप में आमना खान ने अपना हुनर दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाणपत्र वितिर किए गए।
इस दौरान संचालिका बीजी सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि घर में रहने वाली महिलाएं भी मेंहदी, सिलाई और ब्यूटीशन आदि का कोर्स कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण आराम से कर सकती हैं। कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बेहद आवश्यक है। इस दौरान अदीबा, अनम समेत काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
समीर चौधरी।
0 Comments