देवबंद: इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष के सभी छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्मार्टफोन वितरित किए गए। स्मार्टफोन पाकर छात्र/छात्राओं ने खुशी जताई।
मंगलवार को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम संजीव कुमार ने छात्र/छात्राओं स्मार्टफोन वितरित करते हुए उन्हें कामयाबी के गुर बताए और स्मार्टफोन का सही प्रयोग कर के अपने कैरियर को बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिये इन गेजेट्स की बहुत अहमियत है। इससे डीजिटल क्रान्ति का आगाज होगा।
कॉलिज के चैयरमेन डा० अजीम उल हक ने प्रदेश सरकार और मुख्यमन्त्री का शुक्रिया अदा किया और छात्र/छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने की हिदायत दी।
प्राचार्य डा० वकील अहमद ने इस संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने की बड़ी पहल की है। इन स्मार्टफोन के जरिए उन्हें न सिर्फ पढ़ाई के लिये कटेन्ट मिलेगा बल्कि रोजगार से सम्बन्धित जानकारियां भी दी जायेंगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राज किशोर गुप्ता, इम्तिनान सिद्दीकी और इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन ने भी अपने अपने विचारों से छात्र/छात्राओं को लाभान्वित किया। इस दौरान छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रोग्रामों के माध्यम से स्मार्टफोन के लाभ व हानि तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया।
संचालन खालिदा फातिमा एवं मुजम्मिल कमर द्वारा किया गया। इस मौके पर कॉलिज के समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने अपनी पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस दौरान कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments