बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि एवं विचार -संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान वरिष्ठ बसपा नेता इमरान मसूद और नरेश कुमार गौतम ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम अपने जीवन में तभी सफलता हासिल कर सकते हैं जब हम बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर खुद भी चले और दूसरों को भी प्रेरित करें।
बसपा जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद और पूर्व विधायक रविंद्र कुमार मोल्हू ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि जब हम उनके बताए हुए मार्ग और उनके विचारों पर चलने का दिल से संकल्प लेंगे और उनके बताए हुए मार्ग पर चलेंगे. बाबा साहब ने हमेशा गरीब मजदूर दलित शोषित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए जो संघर्ष किया वह एक मिसाल है।
0 Comments