देवबंद: देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि राज्य सरकार भी सतर्कता बरतने को कदम उठानी लगी है। इस बीच चिकित्सक लोगों को सलाह देने लगे हैं कि मुंह पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलें।
कोरोना की सुगबुगाहट लोगों को चिंतित करने लगी है। केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। ऐसे में लोगों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी जानी लगी है।
फैजान मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल देवबंद मैनेजिंग डायरेक्टर
डॉ. सलीम-उर-रहमान का कहना है कि पूर्व की तरह मास्क को जिंदगी का जरुरी हिस्सा बनाएं। इसके लिए पुलिस प्रशासन की सख्ती करने का इंतजार न करें। क्योंकि इसके इस्तेमाल से एक तो ठंड के मौसम में राहत मिलेगी साथ ही यह बीमारियों की रोकथाम के लिए भी बेहद जरुरी है। डा. सलीम-उर-रहमान ने लोगों से आह्वान किया कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें, सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
समीर चौधरी।
0 Comments