टीवी चैनलों के हिंदू-मुस्लिम एजेंडे पर राहुल गांधी का तीखा हमला, कहा यात्रा में लाखों लोगों से मिला कहीं कोई नफरत नहीं दिखी- सब एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं।

(शिब्ली रामपुरी)
भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी आज दिल्ली पहुंचे जहां पर पहले से ही काफी संख्या में लोग हाथों में तख्तियां लेकर राहुल गांधी जिंदाबाद के जोशीले नारे लगा रहे थे।

राहुल ने दिल्ली में लाल किले के पास अपने भाषण में जहां भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा वहीं उन्होंने मीडिया पर भी जमकर अपनी बात रखते हुए तीखे वार किए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया में देखो तो 24 घंटे हिंदू मुस्लिम- हिंदू मुस्लिम का शोर मचा रहता है ऐसा लगता है कि मानो देश में ये कितनी बड़ी समस्या है लेकिन आप मुझसे पूछिए भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं लाखों लोगों से मिला तो मुझे कहीं पर भी कोई नफरत नजर नहीं आई बल्कि लोग एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं।
सभी धर्मों के लोग एक दूसरे का मान सम्मान करते हैं एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं.
 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया पर ये तीखा प्रहार मौजूदा दौर में हिंदू मुस्लिम के नाम पर टीवी चैनलों में होने वाली डिबेट को मद्देनजर रखते हुए किया।
काबिले गौर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ा यात्रा के माध्यम से कांग्रेस को खराब दौर से निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं और यात्रा में काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी भी दिखाई दे रही है. राहुल गांधी की यह यात्रा कांग्रेस के पक्ष में कितना बेहतर साबित होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इस यात्रा के माध्यम से राहुल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश