देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के खेड़ामुगल मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार दसवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। जबकि भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तलहेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र के पनियाली कासिमपुर गांव निवासी नरेश कुमार की पुत्री चारु (17) दिव्य ज्ञान ज्योति इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। जबकि उसका भाई आयुष (15) आठवीं कक्षा में पढ़ता है। शनिवार को दोनों कॉलेज की छुट्टी के बाद बाइक द्वारा वापस घर लौट रहे थे। जब वह खेड़ामुगल मार्ग पर पड़ने वाले पशु चिकित्सालय के समीप पहुंचे तो सामने से आए किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें चारू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि किस वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। इसकी जांच कराई जा रही है। तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं, सड़क हादसे में हुई चारू की मौत से परिवार में मातम पसर गया।
समीर चौधरी।
0 Comments