स्प्रिंग डेल स्कूल में फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल देखने पहुंचे जिलाधिकारी और नवाज़ देवबंदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, रुद्रपुर ने नोएडा को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा।

देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई फुटबाल क्लस्टर चैंपियनशिप के चौथे दिन सोमवार को समापन समारोह में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए।
देवबंद में पहली बार सीबीएससी फुटबाल क्लस्टर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। मैच का रोमांच अपने चरम पर है,। खेल प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता है।फुटबॉल चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि डीएम सहारनपुर अखिलेश सिंह, एसडीएम देवबंद संजीव कुमार, डॉक्टर नवाज देवबंदी,पूर्व विधायक माविया अली ने समापन  समारोह में आकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी, को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने मुख्य अतिथियों को बुके भेंट किया तत्पश्चात स्कूल के मॉनिटरिंग व मेंटरिंग हैड मलिक मौअज़्ज़म और स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. बहारूल इस्लाम ने मुख्य अतिथियों और सीबीएसई ऑब्जर्वर प्रदीप त्यागी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
डीएम सहारनपुर, एसडीएम देवबंद, डॉक्टर नवाज़ देवबंदी माविया अली व चेयरमैन साद सिद्दीकी व को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने  शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर शांति व भाईचारे का का संदेश दिया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने फाइनल मैच का आनंद लिया। सभी मुख्य अतिथियों ने सीबीएसई क्लस्टर को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए स्कूल के प्रबंधन व स्टाफ को बधाई दी।

चेयरमैन साद सिद्दीकी  ने कहा कि वह भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कराने के लिए तत्पर हैं, ताकि देवबंद के बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करा सकें।
एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा ने अपने प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी मैच के अंत तक रोमांच बना रहा अंत में एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर ने सीबीएसई नॉर्थ जोन फुटबॉल क्लस्टर्स 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की।स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के प्रबंधन व स्टाफ की ओर से विजय टीम को बधाई दी। समारोह के अंत में विजय थी एमेनिटी इंटरनेशनल व अलार्म 3:00 आर्मी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों को ट्रॉफीयां व मेडल प्रदान किए गए साथ ही सभी व रफरियों व कोच को ट्रॉफी प्रदान की गई। स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल की टीम को सभी मैचों में अधिकतम स्कोर करने के लिए मेडल प्रदान किए गए, साथ ही खोज मोहम्मद अकरम को भी ट्रॉफी प्रदान की गई। स्कूल के सभी वॉलिंटियर्स को उनके सराहनीय योगदान के लिए मेडल प्रदान किए गए।
स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर के सफलतापूर्वक आयोजन में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री नवेद हाशमी फुटबॉल कोच मोहम्मद अकरम (इंटरनेशनल प्लेयर), मोहम्मद नईम और प्रवेश पंवार ने मुख्य भूमिका निभाई। सभी मैचों में तौसीफ कुरैशी, नमन जैन, संदीप ने शानदार कमेंट्री कि वह दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
एच एम मोनिसा गुल, जूनियर विंग इंचार्ज शिप्रा सहगल, समरीन जहां, अतीक़‌ अहमद, जावेद अली, तबस्सुम अंसारी, शबीना, आलिया सिद्दीकी  निदा काज़मी व अन्य स्टाफ ने आयोजन को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया।
फैजा़न मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम, खिलाड़ियों को चिकित्सा सहायता देने के लिए स्कूल में लगातार उपस्थित रही।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश