रोहाना टोल प्लाजा पर बारातियों द्वारा टोल कर्मियों से मारपीट, 4 टोल कर्मी घायल, हायर सेंटर रैफर, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज।

देवबंद: देवबंद हाईवे प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सहारनपुर- मु.नगर हाईवे पर रोहाना में लगे टोल प्लाजा पर टोल फ्री की मांग कर रहे कार सवारों से लोकल का आधार कार्ड मांगने पर कार सवारों ने टोल कर्मियों पर हमला कर दिया। मारपीट में 4 टोल कर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रविवार को रोहाना टोल पर से गुजर रही रोहाना क्षेत्र के गांव दिदाहेड़ी की बारात में शामिल युवाओं ने जब टोल पार करते हुए टोल फ्री करने की मांग की तो टोल कर्मियों ने उनसे लोकल का आधार कार्ड दिखाने को कहा इसे लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हाथा पाई में बदल गई। दर्जनों गाडियों में सवार बारातियों ने टोल कर्मियों को घेरकर मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में 4 टोल कर्मी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए देवबंद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो कर्मियों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
टोल प्लाजा मैनेजर सुमित कुमार ने मु.नगर कोतवाली में बारात में शामिल 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मारपीट करने वाले युवकों की तलाश कर रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश