भाकियू किसान सेना ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन, फलाईओवर पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ न बनाए जाने पर स्टेट हाईवे जाम करने की चेतावनी।

देवबंद: भारतीय किसान सेना ने स्टेट हाईवे पर स्थित फलाईओवर पर हो रही बेतहाशा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। साथ ही समस्या का समाधान न होने पर आगामी 3 जनवरी को टोल प्लाजा पर कब्जा करते हुए हाईवे जाम करने की चेतावनी दी।

मंगलवार को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार चौहान के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा। 

ज्ञापन में कहा गया है कि स्टेट हाईवे पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ न होने के कारण रात के समय दुर्घटनाए ज्यादा हो रही हैं। कहा कि देवबंद आबादी क्षेत्र में बनाए गए करीब चार किमी लम्बे फ्लाईओवर पर भी प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं है। रेडियंट पट्टी भी नहीं होने के कारण हाईवे परचालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा हाइवे पर तीव्र मोड़ हैं, संकेत बोर्ड भी सही तरीके से नहीं लगाए गए हैं। हाईवे पर सभी व्यवस्थाओं का दुरुस्त होना जनहित में आवश्यक है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि आगामी 2 जनवरी तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 3 जनवरी को किसान सेना रोहाना टोल प्लाजा पर हाइवे जाम करेगी। इसके अलावा किसान सेना के पदाधिकारियों ने एसडीएम से शिकायत करते हुए हलका लेखपालों पर छात्रों से आय व जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष शिवकुमार चौहान, सावन कुमार, प्रवेज मलिक, मोहम्मद मुरसलीन, मुनव्वर अली, नवाब अली, सरताज प्रधान, मुस्तफा, मोहम्मद हसन, नानू आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश