पैसे के लेनदेन को लेकर व्यापारी ने ग्रामीण को पीटा, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर।

देवबंद: मंगलौर पुलिस चौकी के समीप पैसे के लेनदेन को लेकर टाइल पत्थर बेचने का काम करने वाले व्यापारी ने एक ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। 
नगलीनूर गांव निवासी भगत नाथीराम ने बताया कि मंगलौर पुलिस के समीप टाइल पत्थर की दुकान करने वाले व्यक्ति से उसने उधार सामान लिया था। जिसका भुगतान वह पहले ही कर चुका है। आरोप है कि सोमवार को वह अपने एक दोस्त से मिलने के लिया गया था। इसी दौरान उक्त व्यापारी उसके साथ अकारण गाली गलौज करने लगा। विरोध किया तो उसने मारपीट शुरु कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हाथ की हड्डी टूटी होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश