देवबंद: पुलिस ने मंगलवार शाम को भले ही नल चोर गिरोह का खुलासा कर दो आरोपियों को जेल भेजा हो, लेकिन चोरों ने गांव घलौली में नलकूप पर धावा बोल 100 मीटर तार समेत स्टार्ट चोरी कर लिया।
गांव घलौली निवासी अवि त्यागी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके खेत में नलकूप लगा है। बीती रात चोरों ने ट्यूबवैल का स्टाटर और सो फीट का केबिल चोरी कर लिया। अवि के मुताबिक बीते एक पखवाड़े के दौरान अज्ञात चोरोें ने गांव और आसपास लगे कई ट्यूबवैल पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिससे किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हो चुका है। उसके मुताबिक चोरों ने सटाटर और केबिल चोरी कर उसका भी 11 हजार रुपये का नुकसान कर दिया है। पीडित ने कोतवाली में दी तहरीर में चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments