देवबंद: एसडीएम संजीव कुमार ने बुधवार को सरसीना गौशाला पहुंच वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने गोवंश को ठंड से बचाने और साफ-सफाई दुरुस्त रखने समेत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
देवबंद तहसील के नागल के गांव सरसीना पहुंचे एसडीएम ने गौशाला में निरीक्षण के दौरान गोवंश को ठंड से बचाने हेतु तिरपाल, गोवंश को ओढ़ाने के लिए टाट तथा नीचे बिछाने के लिए पराली व पीने के पानी की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम को वहां साफ-सफाई व्यवस्था कुछ खास नहीं मिली। इस पर उन्होंने गौशाला की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र की गौशालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। गोवंश ठंड से बचे रहे, इसके लिए गौशाला की व्यवस्था
देखने वाले लोगों से इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है। आगे भी निरीक्षण जारी रहेगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments