देवबंद में हुआ निगरानी समिति की सदस्य का स्वागत, सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुन कर दिया निस्तारण का आश्वासन, कर्मचारियों का एसआई कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश।

देवबंद: योगी सरकार में राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य पूजा वाल्मीकि का मंगलवार को देवबंद पहुंचने पर सफाई कर्मचारियों और यूनियन पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने समस्याएं सुनी और तवरित निस्तारण का आश्वासन दिया।

मंगलवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में स्वागत उपरांत भाजपा नगर उपाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि ने समिति सदस्य पूजा वाल्मीकि को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। यूनियन अध्यक्ष दीपक चंचल ने सफाईकर्मियों का बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के अविनाश वाल्मीकि ने कहा कि बाल्मीकि बस्ती मलिन बस्ती शामिल होने के बावजूद पिछले पांच वर्ष में नगर पालिका की तरफ से कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। उन्होंने आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को एएसआई कार्ड देने और उनका फंड सीधे अकाउंट में पहुंचने की भी मांग की। समिति सदस्य पूजा वाल्मीकि ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए नगर पालिका सेनेटरी इंस्पेक्टर पॉपीन कुमार एवं स्वास्थ्य लिपिक बिरला सूद को जल्द से जल्द कर्मचारियों का एसआई कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य सभी समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। इस दौरान सचिन, मनुज गांगुली, राजू, मुकेश, संजय आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश