स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में आयोजित फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे राज्यमंत्री बृजेश सिंह, विभिन्न जनपदों की टीमों के बीच हुए फुटबॉल मैच के शानदार मुकाबले।

देवबंद: स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के ग्लोबल नॉलेज पार्क कैंपस में आयोजित सीबीएसई कलस्टर फुटबॉल चैंपियनशिप (नॉर्थ जोन) के दूसरे दिन विभिन्न जनपदों की टीमों के बीच फुटबॉल मैच का शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें कई टीमों ने र्क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बनाई। लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से राज्यमंत्री का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। 

स्टेट हाईवे-59 स्थित ग्लोबल नॉलेज पार्क में चल रही चैंपियनशिप में बृहस्पतिवार को विभिन्न जनपदों की टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें खिलाड़ियों ने एक के बाद एक गोल कर टीमों को चैलेंज किया। शानदार प्रदर्शन करते हुए परिवर्तन स्कूल गाजियाबाद, सेंट थॉमस एकेडमी, मॉडल स्कूल, डीएलएफ गाजियाबाद, राघव ग्लोबल, डीपीएस मुरादाबाद, स्मार्ट इंडियन स्कूल, जीडी गोयंका स्कूल, जेपी स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, शिरडी साईं स्कूल और एसेंट पब्लिक स्कूल की टीमों ने र्क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस बीच लोकनिर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह भी ग्लोबल पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड द्वारा देवबंद विधानसभा में इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि संस्था देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को हर क्षेत्र में अग्रणी रहने के विचार को आगे बढ़ा रही है। खेल के क्षेत्र में प्रतिभागी युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे तो उनका मन ऊर्जा से भरा होगा और उन्हें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी ने कहा कि कुंवर बृजेश सिंह के यहां आकर उत्साहवर्धन करने से खिलाडियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनका सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय का मंत्र लेकर चलना और सभी धर्म और समाज को सम्मान देने का जो विचार है वह वास्तव में प्रशंसनीय है। फैजान मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने उन्हें प्रतीक चिंह एवं बच्चों द्वारा अपने हाथों से तैयार पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। इसमें प्रधानाचार्य बहरुल इस्लाम, शिप्रा मैडम, भाजपा नगर महामंत्री अरुण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, अजय गर्ग, संदीप शर्मा, सोनित कश्यप, चौधरी राहुल सिंह, डॉ. उपेंद्र सिंह, बिट्टू राणा, मनोज सिंघल, चौधरी बिजेंद्र सिंह, नमन जैन आदि मौजूद रहे। 

रिजवान सलमानी/समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश