देवबंद: नगर पालिका की लापरवाही से रेलवे रोड़ से नेचलगढ जाने वाली नाले की पटरी से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया। अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी सुनवाई न होने पर क्षेत्र के दुकानदारों व नगर वासियों में रोष व्याप्त है। लोगों ने एस.डी.एम. से कार्रवाई की मांग की है।
नगर के रेलवे रोड़ पर गुरूद्वारा के समीप से नेचलगढ को जाने वाली नाले की पटरी पर लगी सीमंेट की टाईल्स को ठेकेदार द्वारा पानी की पाइप डालने के लिए ढाई माह पूर्व उखाड़ा गया था। पानी का पाईप डालने के बाद सीमेंट की टाईल को दोबारा बिछाने के बजाय सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया। जिससे आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे है। क्षेत्र के दुकान स्वामी डा. सुधीर त्यागी, सम्पूर्ण सिंह कपूर, श्याम लाल, राजू अरोड़ा, गंगाराम सैनी आदि ने बताया कि नाले की गंदगी के कारण पहले ही इस मार्ग से गुजरना मुश्किल है। ठेकेदार ने सड़क पर लगी सीमेंट की टाईल्स को उखाड़ते समय दोबारा टाईल्स लगाने की बात कही थी लेकिन ढाई माह बीत जाने के बाद भी टाईल्स वही पड़ी हुई है। बताया कि पालिका अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी अभी तक कोई सुनवाई नही हो रही है। दुकानदारों ने एस.डी.एम. संजीव कुमार से टाईल्स को दोबारा लगवाकर टूटी पड़ी नाले की पटरी की मरम्मत की मांग की है।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments