देवबंद: क्षेत्र में बढ़ रही सर्दी से बचाव के लिए सामाजिक संस्था जमीयत फलाहे इंसानियत की ओर संस्था के चैयरमेन मौलाना शाह आलम के कासिमपुरा रोड स्थित आवास पर गरीब जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किए।
इस अवसर पर मौलाना शाह आलम ने बताया कि जमीयत फलाहे इंसानियत पिछले 10 साल से गरीब असहाय लोगों की सेवा करती आ रही है और आगे भी इसी प्रकार से सेवा जारी रहेगी, संस्था की ओर से बिना भेदभाव के सेवा की जाती है। बताया कि इस साल भी संस्था कि और से गरीब और असहाय लोगों को तकरीबन 200 कम्बल वितरण करने का लक्ष्य रखा, जिसमे आज 100 लोगों को कम्बल वितरण किया गया।
समाज सेवी नजम उस्मानी ने गरीब लोगो को कंबल वितरण करते हुए कहा कि मौलाना शाह आलम पिछले 10 साल से गरीबो की सेवा करते आ रहे हैं और पिछले 5 साल से मैं खुद भी इनके कार्यक्रम में आ रहा हूं। कहा कि कम लोगों में इस तरह का जज़ देखने को मिलता है। मौलाना कम्बल ही नही बहुत सारे सेवा के काम करते हैं, मौलाना गरीब बच्चियों की शादी में भी काफी सहयोग करते हैं।
इस अवसर पर मौलाना इब्राहिम क़ासमी, मौलाना सालिम अशरफी, मोo अहमद, अब्दुर्रहमान, मोo इक़बाल आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments