छात्रों को गोली लगने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी, बताया गोली मारने वाले आरोपी भी हैं स्कूल के ही छात्र, मुख्यमंत्री कार्यालय ने तलब की रिपोर्ट।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव भायला में स्थित इंटर कॉलेज के दो छात्रों को गोली मारकर घायल किए जाने की घटना के बाद मौके पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित करके निर्देशित किया और बताया कि गोली मारने वाले आरोपी भी कॉलेज के ही छात्र हैं, वहीं पीड़ित छात्रों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया। 
शनिवार की सुबह कोतवाली इलाके के गांव भायला में स्थित इंटर कॉलेज के दो छात्रों को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने मुआयना करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित करके आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपी भी कॉलेज के ही छात्र हैं और आपसी रंजिश के चलते उन्होंने छात्रों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किया, बताया कि एक छात्र की पीठ जबकि दूसरे छात्र की टांग में गोली लगी है जो दोनों अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रों के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की क्या प्लानिंग थी और उनके पास हथियार कहां से आए हैं इसकी भी जांच की जा रही है।
एसएसपी ने स्कूल के प्रबंध तंत्र से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। स्कूल में गोली चलने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से रिपोर्ट तलब की गई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई है, एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीम को भी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। एसपी सिटी सहारनपुर के नेतृत्व में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी शुरू कर दी गई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश