नकाबपोश बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मारकर किया गंभीर घायल, पुलिस अधिकारियों में मचा हड़कंप।

देवबंद: भायला गांव में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने नौंवी व इंटर कक्षा के दो छात्रों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाशों को पकड़ने के लिए सभी पुलिस चेक पोस्टों को अलर्ट किया गया। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। 
भायला कलां गांव निवासी विनय पुत्र राकेश भायला इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है, जो शनिवार को गांव के ही नौंवी कक्षा के साथी सिद्धार्थ पुत्र राकेश के साथ कॉलेज आ रहा था। जब वह भायला कुरड़ी के बीच के पड़ने वाली नहर के पटरी पर पहुंचे तो पीछे से आए दो बाइकों पर सवार नकाबपोश चार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ रामकरण और इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नाजुक हालत के चलते हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग कराई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। छात्रों को गोली मारने के पीछे क्या कारण है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश