देवबंद: केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में शरारती तत्वों को चिन्हित कर उन पर लगाम लगाई जाएगी।
नगर के जीटी रोड स्थित डिस्काउंट फार्मेसी पर आयोजित केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को शॉल उड़ाकर वह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होगा। पिछले 5 वर्षों की भांति इन 5 वर्षों में भी भाजपा प्रदेश को भयमुक्त माहौल देगी। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को सीधा जेल भेजा जाएगा।
मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने व्यापारियों की जीएसटी की समस्या का निवारण करने के लिए राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने भी मेडिकल स्टोर संचालकों की समस्याओं के निदान हेतु राज्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए हर समय सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी विक्रम सिंह व संचालन भाजपा नगर महामंत्री अरुण गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक रोहित गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, रविंदर चौधरी, राम मोहन सैनी, संदीप त्यागी, रजत सिंघल, राजू सैनी, महेश अग्रवाल, राजकुमार जाटव, राजीव शर्मा, हाजी आबिद, नवाब खान, मास्टर मुमताज, यश बंसल, अमित गर्ग बिट्टू, चौधरी कंवरपाल, श्याम चौहान ,आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments