स्प्रिंग डेल स्कूल में राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-14 व अंडर-17 टीमों के चयन के लिए हुआ ट्राइल, शानदार प्रदर्शन कर खिलाडियों ने टीम में बनाई जगह।

देवबंद: स्प्रिंग डेल स्कूल के ग्लोबल नॉलेज पार्क में राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए अंडर-14 व अंडर-17 टीमों के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन हुआ। जिसमें खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई। 
शुक्रवार को सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे स्थित ग्लोबल नॉलेज पार्क में हुई चयन प्रतियोगिता में स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के छात्रों के अलावा जनपद सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के स्कूलों के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। 
प्रधानाचार्य बहरुल इस्लाम ने बताया कि अंडर-14 व अंडर-17 फुटबॉल टीम में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर टीमों में अपनी जगह बनाई। स्प्रिंग डेल के छात्र अब्दुल्ला साद, उमर दिलशाद, श्रेष्ठ त्यागी, अमीर हम्जा, अब्दुल रज्जाक, हमजा, ताल्हा, अनस, मयंक कोहली, शोएब, चांदमियां, आशीष, कृष्णा और असद आदि का चयन अंडर-14 टीम के लिए चयन किया गया। जबकि स्प्रिंग डेल के ही छात्र महमूद, अरमान, अयान, आतिफ, अजहद खान, अनस, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल समद, मयंक अब्दुल्लाह, तैय्यब, श्रेष्ठ, अंसार और अयान आदि का चयन अंडर-17 टीम के लिए हुआ। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन साद सिद्दीकी व को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसमें दौरान फुटबॉल कोट मो. अकरम, पीटीआई मो. नईम, प्रवेश पंवार, मो. शाकिर, मलिक मोअज्जम आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश