देवबंद: थाना नागल क्षेत्र के सरसीना गांव के जंगल में एक खेत में गन्ने की पत्ती जलाने के आरोप में एसडीएम देवबंद संजीव कुमार ने किसान कंटू पुत्र बिंदी पर कार्रवाई करते हुए 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया है।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी नागल क्षेत्र में तीन किसानों से पराली जलाने के आरोप में जुर्माना वसूल किया गया था। एसडीएम ने बताया कि जहां कहीं भी पराली जलती हुई मिलेगी, संबंधित किसान से जुर्माना वसूला जाएगा।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लगातार गन्ने की पत्ती और पराली जलाने वाले किसानों को समझाने के साथ-साथ उन पर कार्रवाई भी कर रहा है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments